9.99 लाख में खरीदें स्कोडा की ये SUV, 1 लाख तक कम हुई कीमत….
नई दिल्ली – स्कोडा कुशाक की कीमतें अब 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। ‘एक्टिव पीस’ इस सप्ताह स्कोडा द्वारा Kushaq SUV लाइन-अप में जोड़ा गया यह दूसरा नया एडिशन है। स्कोडा कुशाक की कीमतें अब 9.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। पेश किए गए नए एक्टिव पीस वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये कम है। इसे नए एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट में लाइन-अप किया गया है। अब स्कोडा ब्रांड की चाह रखने वाले ग्राहक इसे कम दाम पर खरीद सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक नए स्कोडा कुशाक एक्टिव पीस वैरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्पीकर नहीं है, जो पुराने बेस वैरिएंट कुशाक एक्टिव (10.99 लाख रुपये) में है। 9.99 लाख रुपये में नया कुशाक एक्टिव पीस अभी भी स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल से लैस है। ये उन खरीदारों के लिए सही है, जो बाहर से भी ऑडियो सिस्टम फिट करवा सकते हैं।
यह कुशाक की एंट्री लेवल कीमत को पूरे 1 लाख रुपये तक सस्ता कर देता है, यहां तक कि इसकी सिस्टर मॉडल, फॉक्सवैगन ताइगुन की तुलना में इसकी कीमत एंट्री लेवल के कम्फर्टलाइन एडिशन के लिए 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जहां तक इंजन और गियरबॉक्स के विकल्पों की बात है, तो यह वैरिएंट केवल 114hp 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
आपको बता दें कि हाल ही में स्कोडा इंडिया ने कुशाक मिड-साइज एसयूवी का एक नया मिड-स्पेक वैरिएंट लॉन्च किया है। नए स्कोडा कुशाक एम्बिशन क्लासिक वैरिएंट को 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि इसे बेस एक्टिव और मिड-स्पेक एम्बिशन वेरिएंट के बीच में स्लॉट किया गया है। Kushaq Ambition Classic को 1.0-लीटर TSI इंजन के साथ केवल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।