जानिए… कितने करोड़ में हुआ शाहरुख खान की पठान फिल्म के डिजिटल राइट्स का सौदा
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – सुपरस्टार शाह रुख खान के फैंस लंबे समय से उन्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। किंग खान भी अपनी फिल्म पठान से उनका दिल जीतने की पूरी तैयारी में हैं। ‘पठान’ साल 2023 जनवरी में रिलीज होगी पर शाह रुख ने अभी से अपनी फिल्म के लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है। ताजा ताजा रिपोर्ट है कि उनकी फिल्म ‘पठान’ के डिजिटल राइट्स का सौदा भी हो चुका है। ये रकम इतनी बड़ी है कि जिसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
दरअसल, ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स की बिक्री मोटी रकम में हुई है। आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तले बन रही इस फिल्म के लिए एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात की गई है। ये बातचीत सफल रही और पठान के डिजिटल अधिकारों को मेकर्स ने करीब 210 करोड़ रुपए में बेचा है। शाह रुख की इस बिग बजट फिल्म की डिजिटल राइट्स की डील अमेजॉन प्राइम वीडियो ने क्रैक की है। हालांकि अभी निर्माताओं या शाहरुख खान की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
शाह रुख खान इन दिनों निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की एक्शन ड्रामा फिल्म से बॉलीवुड में एक बड़ा कमबैक करना चाहते हैं। सुपरस्टार किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं इसलिए उन्होंने अपनी लकी चार्म दीपिका पादुकोण को फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया। इस फिल्म में और दीपिका के अलावा भी फिल्म में कई मंझे हुए कलाकार दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा, जॉन अब्राहम और सलमान खान भी नजर आने वाले हैं।
बता दें कि शाह रुख खान पर्दे पर तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं, पर उनकी झोली में इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह एटली कुमार की फिल्म ‘लॉयन’ और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। फिलहाल तो डंकी को लेकर उनका लुक सामने आ चुका है।