पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त यूनिवर्सिटी में विधानसभा अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास…..
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में शिक्षा व सांस्कृतिक भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में रविवार को 18 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शिक्षा और सांस्कृतिक भवन का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत संसदीय सचिव रश्मि सिंह विधायक शैलेश पांडेय, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, स्थानीय विधायक रजनीश सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने विधायकों से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए विधानसभा में आवाज उठाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जो बन पड़ेगा वे मदद करेंगे। अन्य अतिथियों ने भी इस दौरान अपनी बातें रखी।
इस दौरान डॉ. महंत ने श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए बोरे बासी के महत्व को भी बताया।उन्होंने कहा कि पं. सुंदरालाल शर्मा की समतामूलक व सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने के कारण गांधी जी भी उन्हें अपना गुरु मानते थे। पं. शर्मा के कार्यों का अनुकरण किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय के 139 अध्ययन केंद्रों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने में गुणवत्ता का ख्याल रखने कहा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अतिथि और गणमान्य जन मौजूद रहे।