AICC के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी, डॉ चंदन यादव ने ली, शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – AICC के सचिव डॉ चन्दन यादव ने कांग्रेस भवन में 03 मई को शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक ली ,बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ चन्दन यादव ने कहा कि 15 वर्षो के संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी और डेढ़ वर्ष बाद फिर से चुनावी समर में उतरना है ,संगठन को ब्लाक ,शहर और जिला स्तर पर मजबूत करना है ,उन्होंने कहा कि ग्रामीण मतदाता भावनात्मक दृष्टि से निर्णय लेता है जबकि शहरी मतदाता बौध्दिक स्तर पर निर्णय करता है ,हमे भविष्य में ऐसा इवेंट का आयोजन करना जिसमे आम जनता का,युवाओ का ,और स्टूडेंट्स का पार्टिसिपेट हो ,डॉ चन्दन यादव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रवाद से भाजपा का राष्ट्रवाद डेफरनेंट है ,कांग्रेस ने गांधी जी के नेतृत्व और आम जनता के सहयोग से आज़ादी की लड़ाई लड़ी है ,तब भाजपा के पूर्वर्ती संगठन अंग्रेजो के साथ थे ,और मुस्लिम लीग के सहयोग से सत्ता सुख भोग रहे थे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक कुप्रबन्धन से देश महंगाई के भंवर जाल में फंस चुका है,जो प्रधानमंत्री के बड़बोलेपन और अनुभव की कमी का दुष्परिणाम है।
प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में जुड़े ब्लाकों को शहर कांग्रेस कमेटी में जोड़ने की जरूरत है। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने तीन माह के अंदर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा किये गए संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी , प्रतिवेदन को पढा और सिलसिले वॉर शहर के कार्यक्रमो का विवरण प्रस्तुत किये। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर ज़िले में 1 लाख 66 हजार सदस्य बनाये गये हैं। जिसमे मस्तूरी विधान सभा सबसे आगे है। विजय केशरवानी ने कहा कि विधायको को भी सदस्यता अभियान में जिम्मेदारी तय हो। राकेश शर्मा, विनोद साहू, शांति उपाध्याय ने भी सम्बोधित किये । संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने और आभार अरविंद शुक्ला ने किया ।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चन्दन यादव, युवा कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख राहुल राव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वाणी राव , पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,सदस्य विष्णु यादव,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी, जगदीश कौशिक,सुभाष ठाकुर ,राम दुलारे,रजक,आदेश पांडेय, शिवा मुदलियार, ब्रजेश साहू,शांति उपाध्याय, सरिता शर्मा, स्वर्ण शुक्ला, प्रियंका यादव, किरण कशयप,पिंकी बतरा, अनुराधा राव, तृप्ति चंदा,अन्नपूर्णा ध्रुव,संजय यादव, अशोक भंडारी, अर्जुन सिंह, बद्री यादव,देवतोष दत्त,कमलेश दुबे,अकबर अली,शमशेर खान,अमीन मुगल,मोती कुर्रे,विनय अग्रवाल,सतीश गोयल,शंकर कशयप, काजू महाराज,राकेश सिंघह,राकेश हंस,जहूर अली,नवल किशोर शर्मा,सुशीला खजुरिया,अनिल पांडेय,राजीव गुप्ता,गणेश रजक,पवन सोनी,महेश मिश्रा,संतोष अग्रवाल ,अजय पन्त आदि उपस्थित थे.