बिलासपुर

सहजानंद सरस्वती समाज ने भवन निर्माण में शासकीय साधन के साथ निजी उपयोग कर मिशाल पेश की : अरूण साव


(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – स्वामी सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राम्हण समाज के भवन का लोकार्पण आज ग्राम महमंद में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद अरूण साव ने किया, कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि – स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पाटलीपुत्र के संरक्षक एस.पी.सिंह, अध्यक्ष प्रवीण झा, भोजपुरी समाज के संरक्षक एस.के.सिंह, समाज के अध्यक्ष आर.पी.सिंह, संरक्षक एस.आर.शर्मा सहित गणमान्य नागरिक व समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अरूण साव ने कहा कि भूमिहार ब्राम्हण समाज ने सांसद निधि के 10.00 लाख रूपये के साथ ही समाज के पदाधिकारियों से दान लेकर 60.00 लाख रूपये एक विशाल भवन बनाया, यह एक मिशाल है कि शासकीय साधन के साथ सामाजिक सहभागिता हो जाये, तो कोई भी कार्य अपने आप में बड़ा हो जाता है, अन्य समाजों के लिए इससे सीख लेनी चाहिए। अरूण साव ने समाज को और स्व.राजनारायण दीक्षित जिनकी प्रेरणा से यह भवन बना, उनको श्रद्धांजली अर्पित करते हुए बधाई दी।


पूर्व मंत्री छ.ग.शासन अमर अग्रवाल ने कार्यक्रम को अध्यक्ष के रूप में संबोधित करते हुए भूमिहार ब्राम्हण समाज ने बिलासपुर इकाई का गठन स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किया, वे जाति से भूमिहार थे, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, देश के सबसे बड़े किसान नेता थे और धर्म का अनुशरण करते हुए पूरे जीवन धार्मिक भी रहे। उनके नाम पर समाज की स्थापना समाज के सोच को दर्शाता है। उन्होंने इस अवसर पर स्व.आर.डी.सिंह, स्व.राजनारायण दीक्षित को भी याद किया और कहा कि इन दोनों का स्नेह मुझे विधायक और मंत्री के रूप में मिलता रहा, उनके सपनों को पूरा करने के लिए समाज के अध्यक्ष आर.पी.सिंह ने जो मेहनत की और जो भवन का निर्माण कराया, वे बधाई के पात्र हैं, समाज को जब भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं उपलब्ध रहूंगा।
स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में भवन निर्माण कर आप सभी ने एक अच्छे कार्य को सम्पन्न किया है, आज शुभ दिन अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती और ईद-उल-फितर के इस अवसर पर इस नेक कार्य की बधाई देता हूं, उन्होंने यह भी कहा कि भवन के लिए किसी भी तरह की आवश्यकता होगी, उसके लिए मैं तन-मन-धन से समाज के साथ हूँ।


कार्यक्रम को पाटलीपुत्र के संरक्षक एस.पी.सिंह, समाज के आर.पी.सिंह, उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, संजय दीक्षित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एस.के.राय ने किया और आभार प्रदर्शन राकेश दीक्षित ने किया।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया गया, भगवान परशुराम और स्वामी सहजानंद सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम के सरपंच श्रीमती गणेशी निषाद, जनपद सदस्य नारद रजक, उप सरपंच एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेन्द्र राय, गांव के पंचगण, भाजपा कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश सूर्या, अशोक साहू, डॉ. के.एन.चौधरी, नवीन सिंह, अमिय कुमार राय, पारसनाथ राय, पी.एन.राय रेलवे, सचिव प्रथमेश कमलेश, एस.बी.शर्मा, तरूण शर्मा, रितेश कुमार, कुंदन कुमार, नागेन्द्र राय रेलवे, रजनीकांत, धनंजय, पत्रकार इरशाद अली, मदन गुप्ता, डॉ.सीमा राय,डॉ.अशोक दीक्षित, डॉ.डी.डी.राय सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी समाज के अभय नारायण राय ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button