मुंगेली

बच्चों ने रचाई गुड्डे गुड़िया की शादी….


(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – अक्ती त्यौहार में पुतरा-पुतरी की शादी रचाने की परंपरा आज भी कायम है। लोरमी क्षेत्र में अक्षय तृतीया को गांव से लेकर नगर तक उत्साह का माहौल दिखाई दिया।


बच्चों ने गुड्डे गुड्डी की शादी रचाकर त्यौहार का आनंद लिया। कुम्हारों के द्वारा बनाए गए गुड्डा गुड्डी की खरीदारी कर बच्चों ने शादी का आनंद लिया। कोरोना काल के दो साल बाद इस बार अक्ती पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बालिका शारिवा डड़सेना, टुक-टुक राजपूत, समृद्धि पाठक, महिमा श्रीवास, श्रेया, अशी, गार्गी, मान्या ने मंडप बनाकर गुड्डा गुडिया की शादी रचाई और वृक्ष की पूजाकर प्रकृति की रक्षा का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button