छत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर निगम की टीम अब हर वार्ड में जाकर करेगी समस्याओं का निराकरण

(शशि कोन्हेर): नगर निगम के द्वारा जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए एक बार फिर अलग अलग जोन में शिविर लगाया जा रहा है । जिसके तहत बुधवार को जहां जोन 1 सकरी के हॉट बाजार के पास शिविर लगाकर नागरिकों की पानी, बिजली, सड़क, भूमि, भवन, नक्शों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया गया है। अब शहर के अन्य वार्डों में इसी तरह शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जन समस्या निवारण शिविर में बिजली, पेयजल, नागरिकों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, परिवार सहायता, भवन नामांतरण, आवास, कर जमा, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, नल कनेक्शन सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन लिये भी लिए गए। निगम के द्वारा वार्ड पार्षदों को सूचित कर दिया गया था। जिससे शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके।


जोन कमिश्नर विभा सिंह ने  सभी हितग्राहियों से अपील की है कि शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। वही विभागीय अधिकारियों से शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button