राज ठाकरे ने पोस्ट किया…… स्व बालासाहेब ठाकरे का वीडियो..
जिसमें बाला साहेब ठाकरे कह रहे हैं….
(शशि कोन्हेर) : अपने राजनीतिक करियर को नया जीवन देने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तरह आक्रामक हिंदुत्व का सहारा लेते रहे हैं पिछले कुछ समय से वो लगातार लाउडस्पीकर को मुद्दा बना रहे हैं. वे महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर जोर शोर से भाषण दे रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
इसके लिए उन्होंने 3 मई यानी ईद के दिन की डेडलाइन भी रखी थी और अपने समर्थकों से कहा था कि इसके बाद से वो अज़ान के वक्त लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ करें.
लाउडस्पीकर से अज़ान के मुद्दे को अब उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे से जोड़ दिया है. बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर बाला साहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. इसमें बाल ठाकरे भी लाउडस्पीकर से होने वाली नमाज़ का विरोध कर रहे हैं.
वीडियो में बाल ठाकरे कह रहे हैं, ”जिस दिन इस महाराष्ट्र में हमारी सरकार आएगी. उस दिन सड़क पर होने वाली नमाज़ को बंद किए बिना हम खामोश नहीं बैठेंगे, क्योंकि धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्र के विकास के आड़े नहीं आना चाहिए. उससे लोगों को तकलीफ न हो. हमारे हिंदू धर्म में अगर कहीं ऐसी तकलीफ किसी को हो रही होगी तो हमें आकर बताएं. मैं उसका बंदोबस्त करूंगा, लेकिन यह लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे ज़रूर आएंगे”
राज ठाकरे के इस वीडियो को ट्विटर से पोस्ट करने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ”बाला साहब का वीडियो ट्वीट करके वो क्या दिखाना चाहते हैं. उन्हें बाला साहब ठाकरे के बारे में क्या पता है।
वो लोग बाला साहब ठाकरे को जीते जी छोड़कर हमें क्या हिंदुत्व सिखाएंगे?’ ऐसा ही कुछ बयान राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के दिन एक रैली को संबोधित करते हुए दिया था. उन्होंने कहा था, “मैं धार्मिक रूप से कट्टर नहीं हूं लेकिन मुझे अपने धर्म पर गर्व है. जब धर्म बना होगा तब क्या लाउडस्पीकर्स थे? क्या आपने ऐसे लाउडस्पीकर्स दूसरे देशों में देखा है?”