कोरबा

सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा….


कोरबा – भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम के प्राकट्य दिवस पर पाली नगर मे सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा निकाली। पूजा पाठ के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया।


कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों से सार्वजनिक रूप से परशुराम जयंती का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार विप्र समाज 15 दिन पूर्व से उत्साह पूर्वक तैयारियों में जुट गए थे और पाली नगर ही नहीं वरन पूरे ब्लॉक के ब्राह्मणों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया था। फल स्वरूप पहली बार ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन हुआ।शोभायात्रा महामाया मंदिर देवालय प्रांगण से विधिवत पूजा अर्चना के साथ शाम 6:00 बजे आरम्भ हुआ। जिसमें उपाध्याय बंधुओं के संगीतमय धार्मिक गीतों भजनों ने समां बांधा, वही जय जय श्री… राम जय परशुराम के नारों और आतिशबाजी से आकाश गुंजायमान हो गया. भगवान परशुराम की झांकी के दर्शन और पूजन के लिए नगरवासी उमड़ पड़े ।य़ह शोभायात्रा में बजरंग चौक ,पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक, शिव मंदिर चौक होते हुए चैतुरगढ़ मार्ग शांति नगर, अटल चौक के बाद पुनः महामाया मंदिर प्रांगण पहुंचा ।जहां पूजा अर्चना आरती के बाद सभी विप्र जनों के लिए भंडारा में प्रसाद की व्यवस्था रखी गई थी। मार्ग में जगह-जगह पर यात्रा में शामिल विप्र जनों के लिए शरबत, हलवा ,खीर ,फल, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम आदि की व्यवस्था रखी गई थी। सर्व ब्राह्मण समाज ने सभी विप्र जनों और कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने पर आभार धन्यवाद व्यक्त किया है। (साभार – कमल वैष्णव)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button