महापौर यादव ने स्माल फाइनेंस बैंक का किया उद्धाटन, बैंकिंग सुविधा के साथ शासन के योजनाओं का मिलेगा जनता को लाभ : यादव
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – महापौर रामशरण यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिह चौहान ले बुधवार को स्माल फाइनेंस बैंक का उद्धाटन किया इस दौरान महापौर यादव ने कहा कि इस बैंक के खुलने से आम जनों को बैंकिग सुविधा का लाभ मिलेगा ऑनलाइन बैंकिग टेक्नोलॉजी के साथ ही महिला समूह ऑनलाइन बैंकिग तथा लोगों को वाहन खरीदने, मकान बनाने तथा व्यापार के लिए भी इस बैंक के माध्यम से लोन मिलेगा यह शहर वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
व्यापार विहार रोड स्थित स्माल फाइनेंस बैंक के क्लस्टर हेड विकास गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 26 जिलों में इस बैंक की शाखाएं संचालित हैं। ग्राहकों को बैंकिग सुविधा तथा शासन की योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से मिल रहा है बैंक के मैनेजर प्रतीक मिश्रा, टीटू दास आदि ने महापौर रामशरण यादव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिह चौहान का पुष्प गुस्से से स्वागत किया। महापौर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर बैंक के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि इस बैंक के माध्यम से शहर के लोगों को फाइनेंस सुविधा का लाभ मिल सकेगा इस अवसर पर द्बारकेश पांडे, नजर अली, विरानी एवं अनेक कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।