डॉ महंत के निर्देश पर हरकत में आया प्रशासन नानपुलाली में गुंजन नाला पर बरसात पूर्व बनेगा पुल
(भूपेंद्र सिंह राठौर): पाली से पोड़ी – सिल्ली होते हुए रतनपुर-पेड्रॉ मार्ग को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर नानपुलाली के निकट गुंजन नाला पर निर्माणाधीन पुल पर अवरोध को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने बरसात पूर्व हर सम्भ पुल निर्माण को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने आज मौके का निरीक्षण करते हुए सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया है।
विदित हो कि अक्षय तृतीया पर्व पर पोड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम नारायण कश्यप की बेटी के विवाह समारोह में आए डॉ चरणदास महंत के समक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ पोड़ी मार्ग पर नानपुलाली के निकट गुंजन नाला पर बन रहे पुल की लेटलतीफी की ओर ध्यानाकर्षण कराया। इस पर डॉ महंत ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बरसात के पूर्व पुल निर्माण को लेकर कड़े निर्देश दिए कि बरसात के पूर्व हर हालत में पुल का निर्माण करना सुनिश्चित करें।
आज सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा सहित एसडीएम ममता यादव, तहसीलदार ममता रात्रे सहित विभागीय अमला ने निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और कुछ ग्रामीणों की मुआवजा संबंधित अन्य शिकायतों पर भरोसा दिलाया कि उनका मुआवजा प्रकरण तैयार हो गया है। राशि आते ही गांव में शिविर लगाकर वितरित कर दिया जाएगा। हालांकि कुछेक विघ्न संतोषी ग्रामीण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं हो पाए ।ग्राम पंचायत भवन नानपुलाली में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी सभी समस्याओं का यथा शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग का निर्माण कार्य 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें नानपुलाली में गुंजन नाला पर सबसे बड़ा पुल बनना है, जो कि 2 ग्रामीणों के मुआवजा प्रकरण के कारण लटका हुआ है। ग्रामीण मुआवजा मिलने के बाद जमीन छोड़ने की बात कह रहे हैं जिसके कारण एक पिलर और अप्रोच का निर्माण रुका हुआ है।
सड़क पूर्ण नहीं होने से 50 हजार जनता होगी प्रभावित
दैनिक नव भारत ने गत दिनों इस समस्या की ओर शासन का ध्यानाकर्षण कराया था। बरसात के पूर्व सड़क निर्माण नहीं होने से पोड़ी क्षेत्र की लगभग 50000 जनता को पुनः प्राथमिक मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ेगा। पाली- पोड़ी- सिल्ली से रतनपुर -पेंड्रा को जोड़ने वाली 21.5 किमी सड़क उन्नयन कार्य एडीबी प्रोजेक्ट (छत्तीसगढ़ राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना) के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा 55.096 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। जिसका ठेका मेसर्स KLAVKJ (जेवी) कम्पनी मिला है। इसका कार्य आदेश 15 जून 2020 को दिया गया है और कार्य अवधि 20 माह थी। यह नियत तिथि पार हो गई है।