रेलवे का तुगलकी फरमान 24 मई तक रद्द रहेंगी कटनी रूट की 20 ट्रेनें….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : रेलवे बोर्ड का एक नया तुगलकी फैसला सामने आया है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 10 एक्सप्रेस और 10 लोकल ट्रेनों को फिर से करीब एक माह के लिए कैंसिल कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 5 से 24 मई तक कटनी-भोपाल रूट की 20 गाड़ियों को रद्द किया गया है।
कटनी रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रियों को फिलहाल राहत मुश्किल है। एक माह से रद ट्रेनों को दोबारा रेलवे ने रद कर दिया है। यात्रियों को केवल बुधवार को एक दिन के लिए इन ट्रेनों की सुविधा मिली। यात्रियों को लगा अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मगर ऐसा नही हुआ हालांकि ट्रेनें रद करने की वजह स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के निर्देश का हवाला दिया है। इसमें बिलासपुर, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। इस दिशा में यात्रा करने के लिए रेलवे ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। रेलवे बोर्ड ने बिना कोई कारण बताए ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया है। हलाकि जोन के अधिकारी ने बताया कि कोयले की आपूर्ति को दूर करने के साथ मेंटेनेंस कार्य के लिए ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
माललदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा जानबूझकर ट्रेनें रद्द की फ् रही है। ताकि मालगाड़ी के परिचालन में किसी तरह दिक्कत न हो।अब यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सफर करना होगा या फिर बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा।