जानिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस क्षेत्र से लड़ेंगे उप-चुनाव..?
(शशि कोन्हेर): अब यह बात तय हो गई है कि झारखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव लड़ने वाले हैं। काबिले गौर है कि गत विधानसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से पराजित श्री धामी को भाजपा आलाकमान ने चुनावी हार के बाद भी मुख्यमंत्री पद से नवाजा था। ऐसे में उनके लिए शपथ ग्रहण किसी से 6 माह के भीतर उप चुनाव जीतना जरूरी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चम्पावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया। राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने औपचारिक घोषणा की ।
31 मई को मतदान और तीन जून को मतगणना
17 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इस सीट के लिए 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।