छत्तीसगढ़

रेलवे भर्ती बोर्ड, परीक्षा के लिए विभिन्न शहरों से गुज़रने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच एवं स्पेशल ट्रेन की सुविधा

(भूपेंद्र सिंह राठौर): बिलासपुर : केंद्रीकृत रोज़गार अधिसूचना 01/2019 (एनटीपीसी) के अंतर्गत स्नातक एवं पूर्व-स्नातक पदों के लिए द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) दिनांक 09.05.2022 से  10.05.2022 तक रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी । उपर्युक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों यथा बिलासपुर, रायपुर एवं भिलाई से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर 03220/ 03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल, 03317 /03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी ।       

चूँकि कुछ उम्मीदवार विसाखापट्नम, तिरुपति, हैदराबाद आदि शहरों की ओर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, अत: गाड़ी संख्या 18518/17 कोरबा-विसाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22867/48 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफ़र एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 17481/82 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस, 08527/28 रायपुर- विसाखापट्नम पैसेंजर तथा गाड़ी संख्या 18425/26 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की गई है ।   बिहार और झारखंड के उम्मीदवार परीक्षा के लिए बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग के परीक्षा केंद्रों में सम्मिलित होने वाले हैं, अत: उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन – गाड़ी संख्या 08186 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस चलाई जा रही है। उपर्युक्त कोच एवं ट्रेनों की सुविधा 7 मई से प्रारंभ हो रही है ।
दिनांक 07 मई, 2022 को दानापुर से 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन एवं दिनांक 09 मई, 2022 को दुर्ग से  03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी । इस ट्रेन कुल 20 कोच उपलब्ध रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button