विदेश

कोरोना संक्रमण का झटका….. चीन में प्रस्तावित एशियन गेम्स टले…अब ताश…

(शशि कोन्हेर) : कोरोना संक्रमण के बीच चीन के हांगझोऊ में होने जा रहे 19वें एशियन गेम्स को टाल दिया गया है. ये 10 से 25 सितंबर के बीच होने वाला था. इसके लिए नई तारीख़ों का ऐलान कुछ समय बाद किया जाएगा.

ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया (OCA) की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि हांगझोऊ एशियन गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमिटी (HAGOC) ने कोरोना संक्रमण के बावजूद एशियन गेम्स के लिए पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन जिस स्तर पर ये खेल होने जा रहे थे और महामारी की स्थिति को देखते हुए सभी पक्षों के साथ बातचीत के बाद खेलों को टालने का फैसला लिया गया है.

साथ ही, OCA ने तीसरे एशियन यूथ गेम्स को रद्द कर कर दिया है. ये खेल पहले भी एक बार स्थगित किए जा चुके हैं. अब ये यूथ गेम्स 2025 में ताशकंद में आयोजित किए जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button