सोने चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी
(शशि कोन्हेर) : सोने-चांदी के भाव में शुक्रवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा सर्राफा बाजार में पीली धातु की कीमत दो महीने के निचले स्तर पर चल रही हैं। साथ ही चांदी का भाव गिरकर 62,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला अक्षय तृतीया के एक दिन बाद भी जारी है लगातार चौथे दिन सोने के रेट में गिरावट जारी है।
शुक्रवार को एमसीएक्स और सर्राफा बाजार दोनों पीली धातु नीचे गिरकर बंद हुई एमसीएक्स पर बुधवार को सोने की कीमत 0.23 प्रतिशत घटकर 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई चांदी के दाम में 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ गई। चांदी का भाव गिरकर 62,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया ।IBJA की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को 24 कैरेट वाले सोने का भाव गिरकर शाम के समय 51055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
इसके अलावा 22 कैरेट सोना 50851 और 20 कैरेट गोल्ड 46766 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.999 प्योरिटी वाली चांदी शुक्रवार को 62538 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें सर्राफा बाजार में सोने की कीमत पिछले दो महीने के निचले स्तर पर हैं. IBJA के अनुसार इससे पहले 28 फरवरी 2022 को सोने का भाव 50696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. 28 फरवरी के बाद से सोने के भाव में तेजी देखी गई थी।