(नीरज शर्मा): जीवन मे शिक्षा ही एक चीज है जो आपको आगे बढ़ने प्रेरित करती है।मगर जब शिक्षक ही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने लग जाये तो आप उस स्कूल और वहां के शिक्षकों की पढ़ाई के लिए पनपती दुर्भावना को समझ सकते हैं। देखिए कैसे एक माँ के आँखों से आंसू रुक नही रहे है।रुके भी क्यों आखिर सवाल उसकी बेटी के भविष्य का था।
दरअसल छत्तीसगढ़ में इन दिनों सीबीएसई के 10 और 12वी की परीक्षा चल रही है। खुशी और पूर्वाशी भी अपना 12 वी का पहला एग्जाम देने महर्षि विद्या मंदिर मंगला पहुंचे थे, मगर महज दो मिनट की देरी के लिए इन्हें परीक्षा देने से स्कूल प्रबंधन ने रोक दिया।
परीक्षा देने पहुंची छात्राओं सहित उनके परिजन स्कूल प्रबंधन से मिन्नते करते रहे मगर कानो में शहर का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल होने की गुमान का रुई भरे प्रबंधन ने उनकी एक ना सुनी।और अंत मे परिजनों को सिविल लाइन थाने में जाकर प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।