राजनांदगांव

विश्व रेडक्रास दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का आयोजन, रक्तदान शिविर व वालेंटियर्स को सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया….

(उदय मिश्रा) : राजनांदगाँव – विश्व रेडक्रास दिवस पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष तारन प्रकाश सिंहा के दिशानिर्देशन में जिला शाखा रेडक्रास द्वारा रक्तदान शिविर, वालेंरियर को सेवा कार्य के लिये प्रेरित किया । विश्व रेडक्रास दिवस पर सचिव डॉ मिथलेश चौधरी (CMHO) ने रेडक्रास के जन्मदाता हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन पर रेडक्रास के उद्देश्यों को लेकर काम करने व कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों के आपस मे दूरी बनने, मास्क लगाने, बार बार साबुन से हाथ धोने व सेनेटईजर करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग रेडक्रास के वालेंटियर व यूथ रेडक्रॉस के वोलेंटियर्स क्वारण्टीन सेंटरों में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है। प्रति वर्ष 8 मई को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।


जिला रेडक्रास के संगठक प्रदीप शर्मा के यूथ रेडक्रॉस के वोलेंटियर्स को समाज सेवा के लिये प्रेरित कर रहे है । कोरोना के प्रति शासन के गाइडलाइंस का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक घर घर जाकर लोगों को वेक्सीन के फायदे बताकर टीकाकरण हेतु यह जागरूकता अभियान चला रहे है।
विश्व रेडक्रास दिवस पर सचिव डॉ मिथलेश चौधरी (CMHO) ने बताया कि मेडिकल हॉस्पिटल पेंड्री, जिला हॉस्पिटल बसंतपुर व नांदगांव ब्लड बैंक में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button