देश

विधानसभा के गेट पर खालिस्तान समर्थक झंडे से सतर्क हुआ प्रशासन..सीमाएं सील

(शशि कोन्हेर) : चंडीगढ़ – हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा के गेट और दीवारों पर खालिस्तान के झंडे और नारे नजर आए. विपक्ष इसे लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. पुलिस को पंजाब से आए सैलानियों पर शक है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के बाहर आज सुबह भड़काऊ नारे लिखे मिले. इनमें एक प्रतिबंधित समूह के ‘खालिस्तान’ जनमत संग्रह का आह्वान किया गया था. इसके बाद इस पहाड़ी राज्य में आज रात से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है और होटलों और अन्य व्यावसायिक आवासों की कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं. राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है. पुलिस को रात्रि में निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं. प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने घोषणा की कि वह छह जून को हिमाचल प्रदेश में ‘खालिस्तान’ जनमत संग्रह कराएगा.

धर्मशाला में आज सुबह हिमाचल प्रदेश विधानसभा के फाटकों और चारदीवारी पर ‘खालिस्तान’ के झंडे लगे हुए पाए गए थे. भवन की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में चित्र भी बनाए गए थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके बाद आज सुबह जांच के आदेश दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button