नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया सवाल…जब स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है तब बच्चे स्कूल…!
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश में जिस तरह से यात्रा कर रहे हैं उनका हर दृश्य मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह है। जब प्रदेश में गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है,तब बच्चें स्कूल कैसे जा रहे हैं? सारा चीज जब प्रशासन को पता है जिसकी तैयारी आगे से ही कर ली जाती है। जहां जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जा रहे है। वहां की तस्वीर कुछ और ही है। केवल इवेंट मैनेजमेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की जो स्थिति है वहां किसी से छिपी नहीं है।उस पर मुख्यमंत्री बघेल कुछ भी नहीं बोलते हैं और केवल मात्र सांस्कृतिक रूप से भावनात्मक बातें कर सबको भ्रमित कर रहे हैं। राज्य के युवा बेरोजगारी भत्ता की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री उस पर चर्चा करने से बचते है। केवल मात्र प्रायोजित कार्यक्रमों में ही वाहवाही लूटने में व्यस्त है। एक छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रहें हैं और जिम्मेदार अधिकारियों पर कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मंत्री टीएस सिंहदेव खुद की ही सरकार को आईना दिखा रहे हैं और मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच जो प्रतिस्पर्धा चल रहा है वह किसी से छिपा नहीं है और कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रमुख मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद ही कहा है कि जो वादे किए थे हम उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही जिस तरह से उनका अपमान पूरे प्रदेश में उनके ही पार्टी के विधायक और प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। वो सही नहीं है। एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि का प्रोटोकॉल होता है। जिसका सम्मान प्रशासन को जरूर करना चाहिए। प्रशासन के अधिकारियों पॉलिटिकल टूल के रूप में कार्य नहीं करना चाहिए।