Uncategorized

श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के, देश छोड़कर भागने की अफवाह, पुत्र ने किया खंडन

(शशि कोन्हेर) : महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन इसके बाद भी विरोध प्रदर्शनों में हिंसा बढ़ती जा रही है. इस बीच अटकलें लगाई जाने लगीं कि महिंदा राजपक्षे के परिवार ने देश छोड़ दिया है लेकिन मंगलवार को उनके बेटे ने बताया कि उनका परिवार श्रीलंका में ही है और देश छोड़ कर नहीं भागेगा.

महिंदा राजपक्षे के बेटे और देश के खेल मंत्री रहे नमल राजपक्षे ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि “राजपक्षे परिवार की देश छोड़ कर जाने की कोई योजना नहीं है. कई तरह की अफ़वाहें उड़ाई जा रही हैं कि हम देश छोड़ कर भागने वाले हैं, लेकिन हम देश नहीं छोड़ेंगे ”

सेना के एक अज्ञात बेस में शरण लेकर रह रहे महिंदा राजपक्षे को लेकर उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता सुरक्षित हैं और परिवार के साथ लागातार संपर्क में हैं.

कहा जा रहा था कि महिंदा राजपक्षे अपने परिवार के साथ देश छोड़ कर भारत आ गए हैं, इस दावे को श्रीलंका के भारतीय उच्चायोग ने ख़ारिज करते हुए ट्वीट किया.

भारतीय उच्चायोग ने लिखा, “ उच्चायोग को पता चला है कि मीडिया और सोशल मीडिया के एकधड़े में अफवाहें फैल रही हैं कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति और उनके परिवार श्रीलंका से भाग कर भारत आए हैं. ये फर्जी और झूठी रिपोर्ट हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है. उच्चायोग इसका दृढ़ता से खंडन करता है.”

महिंदा राजपक्षे, श्रीलंका के राजनीतिक राजपक्षे परिवार के मुखिया हैं. इस परिवार के खिलाफ़ देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. साल 1948 में मिली आज़ादी के बाद श्रीलंका अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि देश की इस दुर्गति के लिए राजपक्षे परिवार ज़िम्मेदार है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button