ईडी ने झारखंड की आईएस पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : IAS पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने ये गिरफ्तारी की है। आपको बता दें कि खनन घोटाले में आईएएस पूजा सिंघले के 20 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।
इस दौरान आईएएस पूजा सिंघल के करीबी चार्टर एकाउंटेंट सुमन कुमार के पास से करीब 19 करोड़ कैश बरामद हुए थे। इतने बड़े पैमाने पर कैश मिलने के बाद सीए को ईडी ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ की जा रही थी।
कल भी भी 9 घंटे की पूछताछ हुई थी, जिसके बाद पति-पत्नी को दोनों कल शाम घर जाने की इजाजत दे दी गयी थी। आज फिर से ईडी ने आईएएस को तलब किया था। आज सुबह 10.30 बजे आईएएस पूजा सिंघल रांची के ईडी दफ्तर पहुुंची, जहां करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।