देश

या तो मेरे को पोता-पोती दो…. या फिर 5 करोड़ रुपया मुआवजा दो …. बुजुर्ग ने लगाया हाई कोर्ट में केस..!

(शशि कोन्हेर) : आपने अभी तक बहू से दहेज में नकदी, कार आदि मांगने की खबरें सुनी होंगी। मां-बाप की बेटे से नाराजगी के किस्से भी आमतौर पर सामने आते हैं। लेकिन हरिद्वार में एक मां-बाप अपने बेटे और बहू से इसलिए नाराज हैं कि शादी के कई साल बाद भी उन्हें पोता नहीं मिल पाया।

नाराजगी से बढ़कर हैरान कर देने वाली बात यह है कि बुजुर्ग दंपती ने बेटे और बहू पर पांच करोड़ के हर्जाने का केस ठोक दिया है। तृतीय एसीजे एसडी कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 मई की तिथि तय की है। यह अजीबो-गरीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

हरिद्वार में सिडकुल क्षेत्र की हरिद्वार ग्रीन कालोनी निवासी साधना प्रसाद व उनके पति संजीव रंजन प्रसाद ने अपने अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव के माध्यम से तृतीय अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में हर्जाने का दावा दाखिल किया है।

जिसमें कहा गया कि उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में दिल खोलकर पैसा खर्च किया। 35 लाख रुपये खर्च कर पायलट की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजा। फिलहाल उनका बेटा एक प्रतिष्ठित एयर लाइंस कम्पनी में बतौर पायलट कैप्टन तैनात है।

दिसंबर 2016 में उन्होंने वंश बढ़ाने के लिए अपने बेटे की शादी सेक्टर 75 नोएडा निवासी युवती से कराई थी। दोनों को हनीमून मनाने के लिए थाईलैंड भेजा। बहू व बेटे की खुशी के लिए 65 लाख की आडी कार लोन पर खरीद कर दी।

आरोप लगाया कि हनीमून से लौटने के बाद बहू रोजाना उनके बेटे से झगड़ा करने लगी। झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। जब उन्होंने बहू व बेटे को पोता-पोती पैदा करने आग्रह किया तो दोनों साजिश के तहत अलग अलग रहने लगे।

बहू व बेटे पर पोता-पोती के सुख से वंचित कर मानसिक पीड़ा व उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए बुजुर्ग दंपती ने कोर्ट में याचिका दायर की और बेटे व बहू से ढाई-ढाई करोड़ रुपये दिलाने की मांग की है। ताकि उनका गुजारा हो सके। दंपती का साफ कहना है कि या तो हमें एक साल के भीतर पोता दे दिया जाए या फिर हर्जाने के तौर पर पांच करोड़ रुपये दिए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button