Uncategorized

पाकिस्तान में 700 रुपय किलो तक पहुंचे “चिकन” के भाव…मची हाय तौबा.!

(शशि कोन्हेर) :पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में चिकन की कीमत 600 से ₹700 प्रति किलो तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के सरकारी सांख्यिकी विभाग में भी पिछले दो सप्ताहों में चिकन के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि बताई है। ज्ञांत हो कि पाकिस्तान में पहले ही बकरे के गोश्त की कीमत ₹1000 प्रति किलो से अधिक हो चुकी है। ऐसे में चिकन की कीमतों में वृद्धि से वहां खांसी हाय तौबा मची हुई है।

पाकिस्तान में बोलती कि कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि उल्टी के कारोबार में लगातार लागत बढ़ने के कारण चिकन की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसी तरह उनका यह भी कहना है कि अभी हाल के हफ्तों में चिकन की मांग काफी अधिक बढ़ गई जबकि उसकी सप्लाई सामान्य बनी हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि गेहूं की कटाई के बाद पराली जलाने से पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों मुर्गों मैं बीमारी फैल गई और बहुत से मर भी गए। ऐसा कहने वाले इसे भी चिकन की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी का कारण बता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button