राजनांदगांव

महापौर ने निगम में पेश किया अपना तीसरा बजट, विपक्ष का बहिर्गमन, पहली बार हाथापाई की स्थिति…..

(उदय मिश्रा) : राजनादगांव – नगर पालिका निगम में महापौर हेमा देशमुख ने अपना तीसरा बजट पेश किया , हंगामें के बिच महापौर ने 25 लाख 61 हजार रुपए के घाटे का बजट सदन पटल पर रखा। राजनांदगांव महापौर हेमां देशमुख ने अनोखे अंदाज में अपनी बजट पुस्तिका को गोबर से बने सूटकेश में लेकर पहुंची , लेकिन बजट सत्र शुरु होने से पहले भाजपा पार्षद शहर में पानी की समस्या को लेकर खाली बाल्टी में नारे लिखे हुए पोस्टर लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते रहे हंगामें के महापौर ने वर्ष 2022-23 में 465 करोड 79 लाख 90 हजार रुपए का अनुमानित बजट पेश किया।

जिसमे वर्तमान वित्तिय वर्ष से 25 लाख 61 हजार रुपए के घाटे का बजट महापौर ने पेश किया , पानी की समस्या को लेकर महापौर ने पूर्व भाजपा के महापौर को घेरते हुए कहा कि , आज पानी की समस्या इन्ही की देन है , बजट में महापौर ने स्वास्थ ,शिक्षा , साथ ही निगम की आय वाला बताया।

बाईट – हेमा देशमुख, महापौर, राजनांदगांव
बाईट – किशन यदू, नेता प्रतिपक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button