कोरबा

मुनगाडीह में बस स्टॉप और सर्विस रोड की मांग…..

(कमल वैष्णव) : कोरबा – बिलासपुर से कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में स्थित ग्राम मुनगाडीह में सर्विस रोड एवं बस स्टॉप बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। इस मार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। मुनगाडीह गाजर नाले पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल और सड़क निर्माण होने के बाद ग्राम मुनगाडीह सहित एक दर्जन गांव के हजारों ग्रामीणों को सर्विस रोड और बस स्टॉप की आवश्यकता है ,लेकिन जिस तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है उससे इन गांव वालों की समस्या बढ़ना स्वाभाविक है। क्योंकि पुल और सड़क की ऊंचाई अधिक होने से स्टॉपेज और सर्विस रोड नहीं बनाया जा रहा है।

जबकि मार्ग से सटा हुआ मुनगाडीह हायर सेकेंडरी स्कूल, मिडिल स्कूल, बालक छात्रावास कस्तूरबा बालिका बालिका आवासीय विद्यालय स्थित है। साथ ही साथ पाली विकासखंड मुख्यालय से आने जाने के लिए मुनगाडीह, सेमरकछार, बांधपारा, खैराडुबान, राहाडीह, डोरीकलारी, तालापार, पडरापथरा, धावा आदि 1 दर्जन से अधिक ग्रामों टोला के ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है। इन ग्रामों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक गण एवं ग्रामवासी को आने जाने हेतु बस से सफर करने के लिए फोरलेन पर बस प्रतीक्षालय एवं फोरलेन पर जाने हेतु सर्विस रोड बनने से काफी सहूलियत होगी।चूंकि अभी निर्माण कार्य चल रहा है ,तो बिना किसी तोड़फोड़ के आसानी से व्यवस्था किया जा सकता है। इन ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एनएचएआई एसडीएम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी मांगों पर शीघ्रता शीघ्र विचार करते हुए समस्या दूर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो वह आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि फोरलेन सड़क निर्माण में कई विसंगतियां सामने आ रही है। गत वर्ष निर्माणाधीन सड़क में पुलिया नहीं बनाने के कारण पाली के निकट दमिया जंगल में दर्जनों किसानो के खेतों में पानी भर गया था वही कई एकड़ फसल राखड में डूब गया था। जिससे बड़ी संख्या में किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई। मुआवजा के कई प्रकरण लटके हुए हैं। वहीं कई स्थान पर सर्विस रोड की आवश्यकता है। इस ओर ध्यान देना आवश्यक है। क्योंकि फोरलेन सड़क बन जाने के बाद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button