Uncategorized

ऑक्सीजन खत्म हुई तो रेलवे ने कटनी में बाजार से खरीद कर यात्री को मुहैया कराई

(शशि कोन्हेर) :  रेलवे अपने अधिकारियों -कर्मचारियों को और अधिक संवेदनशील और जवाबदेह बनाने में जुटा हैं। जिसका फायदा मुसीबत में फंसे यात्रियों को मिलने लगा है। पिछले दो दिनों में रेलवे ने दो यात्रियों की मदद कर उन्हें जीवनदान दिया। गुरुवार को ट्रेन में सफर कर रही कैंसर पीड़ि‍त महिला के आक्सीजन सिलेंडर की आक्सीजन खत्म हो गई।

कैंसर पीड़ि‍त महिला को दिया जीवनदान

सूचना पर रेलवे के अधिकारियों ने बाजार से आक्सीजन सिलेंडर खरीद कर ट्रेन में पहुंचाया। इससे एक दिन पहले पानी की कमी से बीमार हुई महिला और उसके तीन छोटे बच्चों को रेलवे के अधिकारियों ने निजी अस्पताल में भर्ती ही नहीं कराया बल्कि उनके इलाज का पूरा खर्च भी उठाया।

रास्‍ते में खत्‍म हो गई थी आक्‍सीजन

जानकारी के अनुसार, जबलपुर से पाटलीपुत्र स्टेशन जा रही लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन(12141) के एसी टू टायर में सफर कर रही 42 वर्षीय यात्री संचिता की सांसें उखड़ने लगीं। वह मुंबई से कैंसर का इलाज करा कर बिहार लौट रही थीं। स्वजन ने देखा तो उन्हें लगाई गई आक्सीजन खत्म हो गई थी। इस दौरान ट्रेन के कटनी स्टेशन के करीब थी। स्वजन ने ट्रेन के ट्रेन कंडक्टर से संपर्क कर सहायता की मांग की। कंडक्टर ने बर्थ नंबर 26 पर महिला की नाजुक स्थिति को देख कर तुरंत जबलपुर कंट्रोल रूम को अवगत कराया।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने सतना के स्टेशन मैनेजर वाणिज्य अवध गोपाल मिश्रा को निर्देशित किया कि गाड़ी के सतना पहुंचने तक नया आक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सक के साथ कैंसर पीडि़ता को अटैंड किया जाए। इस निर्देश पर रेलवे के स्थानीय अधिकारी बाजार से आक्सीजन सिलेंडर खरीद कर रेलवे चिकित्सक के साथ पहुंचे। रेलवे के डा. एस सतीश ने महिला की जांच कर उन्हें आक्सीजन लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button