(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – नेशनल हाईवे बिलासपुर रायपुर मार्ग पर पड़ने वाले आदर्श थाना चकरभाटा के सामने वाटर कुलर का उद्घाटन एसएससी पारुल माथुर ने किया। उद्घाटन पश्चात एसएसपी थाना पहुंची और विवेचक कक्ष, रिकॉर्ड रूम, माल खाना सहित थाने का निरीक्षण भी किया।
बिलासपुर जिले में हिर्री और चकरभाटा थाने को आदर्श थाना बनाया गया है। नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले इन थाने में सारी सुविधाए तो है। मगर थाना आए लोगों के लिए पीने का ठंडा पानी उपलब्ध नहीं था। इसे ध्यान में रखते थाना प्रभारी मनोज नायक और स्टाफ ने वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया और उनकी मेहनत रंग लाई। आदर्श थाना चकरभाटा के सामने लगाए गए वाटर कूलर का शुक्रवार को एसएसपी पारुल माथुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ,चकरभाटा क्षेत्र के व्यापारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके बाद एसएसपी थाना पहुंची और माल खाना, रिकॉर्ड रूम, विवेचक कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
हम आपको बता दें कि इस आदर्श थाने में नगर पुलिस अधीक्षक का भी कार्यालय है। इसके साथ ही संवेदना कक्ष प्रतीक्षालय और गार्डनिंग भी किया गया। भीषण गर्मी में देखा गया है कि कुछ ही दूर चलने पर गले का कंठ सूखने लगता है। ऐसे में लोगों के लिए पीने का ठंडा पानी उपलब्ध हो जाए तो काफी राहत मिलती है।