स्वर्णकार समाज के परिचय सम्मेलन में दो पक्षों में मारपीट, मामला थाने पहुंचा……
(आशीष मौर्य): स्वर्णकार समाज में आपसी गुटबाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामला कोतवाली थाने पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है।
लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में स्वर्णकार समाज का दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन रहा है. समाज के सम्मेलन अध्यक्ष नंद कुमार सोनी से वार्ड पार्षद विनोद सोनी के पुत्र शिवा सोनी ऋषि सोनी, और भाई गुड्डा सोनी, गोवर्धन सोनी ने मारपीट की. शनिवार को सम्मेलन का पहला दिन था पानी चालू करने को लेकर वार्ड पार्षद विनोद सोनी से सम्मेलन अध्यक्ष नन्द कुमार सोनी ने फोन पर चर्चा की।
लेकिन समय पर पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया. इस बात से नाराज नंद कुमार सोनी ने पार्षद विनोद सोनी के पुत्र को दो बात सुना दिया. उसके बाद सम्मेलन का स्वरूप ही बदल गया दो पक्षों में वहां जमकर मारपीट हुई,मामला कोतवाली थाने तक जा पहुंचा. सम्मेलन अध्यक्ष नन्द कुमार सोनी के पुत्र दीपक सोनी ने कहा कि भाजपा पार्षद विनोद सोनी समाज के सम्मेलन से नाखुश थे लगातार किसी ना किसी बहाने विघ्न पैदा कर रहे थे. यही वजह रही कि सम्मेलन में मारपीट हो गई।
वहीं भाजपा पार्षद विनोद सोनी का कहना है कि समाज के सम्मेलन में उनका पूरा सहयोग रहा है लेकिन नंद कुमार सोनी के द्वारा विवाद उत्पन्न किया गया। सोनी समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में युवक युवती और उनके परिजन पहुंचे हुए हैं. लेकिन पानी को लेकर हुए विवाद से सम्मेलन का रंग फीका पड़ गया।