खेल

भारत ने रचा इतिहास…पहली बार जीता प्रतिष्ठित थामस कप बैडमिंटन खिताब

(शशि कोन्हेर) : भारत खेल इतिहास में बहुत ही बड़ा कारनामा करते और इतिहास रचते हुए रविवार को बैंकॉक में खेले गए प्रतिष्ठत बैडमिंटन थॉमस कप   का खिताब पहली बार अपनी झोली में डाल लिया। भारत ने फाइनल में प्रतियोगिता के 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को सीधे मुकाबलों में 3-0 से मात देते हुए इस खिताब पर कब्जा किया।किदांबी श्रीकांत ने तीसरा गेम जीतने के बाद ही भारत वह उपलब्धि दिला दी, जो अपने आप में  किसी ओलिंपिक स्वर्ण पदक या विश्व कप जीतने से कम नहीं है।

करोड़ों भारतीय खेलप्रेमियों की नजरें इस दिन  पर लगी थीं। करोड़ों फैंस परिणाम को लेकर उत्सुक और चिंतित थे, लेकिन फाइनल में खेले तीनों मुकाबलों में भारत ने सभी को गलत साबित करते हुए पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button