कोरबाछत्तीसगढ़

हाथियों का दल पहुँचा कोरबा वन मंडल,ग्रामीणों की बड़ी मुश्किलें देखें वीडियो

(कमल वैष्णव) : कोरबा:  जिले के कुदमुरा रेंज में 9 हाथियों का दल विचरण करते पहुंचा है। वनांचल इलाके में हाथियों की चहलकदमी तेज होने से ग्रामीणों की मुस्किले बढ़ती जा रही है। दरअसल, कटघोरा के बाद अब 9 हाथियों का झुंड कोरबा वन मंडल के जंगल में विचरण कर रहा है। इस हाथियों को दल में कुछ बेबी एलिफेंट भी शामिल भी है। ये दल रोगबहरी, बेला, कोरकोमा होते हुए पसरखेत और कुदमुरा के बॉर्डर में डेरा जमाए हुए है।

सूचना के बाद लगातार वन अमला हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहा है। अपनी धुन में मस्त ये हाथियों का दल कुछ दिन पहले कटघोरा वन मंडल के बिंझरा गांव के समीप देखा गया था। दो दिन तक सफर कर ये झुंड चुइया, रोगबहरी, बेला, कोरकोमा होते हुए अब कुदमुरा बिट के जंगल में दाखिल हो गया।हाथियों ने अब तक किसी तरह का नुकसान नहीं किया है। वन अमला लगातार हाथियों को निगरानी कर रहा है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button