केदारनाथ और बद्रीनाथ में आज 3 लोगों की हुई मौत, अब तक 40 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत
(शशि कोन्हेर) : चारधाम यात्रा को आने वाले श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी है। तीन श्रद्धालुओं की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इसमें केदारनाथ धाम में दो और बदरीनाथ धाम में एक श्रद्धालु की हृदयगति रुकने से मौत हुई। इसके साथ ही अब तक चार धाम यात्रा में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है।
तबीयत खराब होने पर पहुंचाया केदारनाथ अस्तपाल
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवाल ने बताया कि बीती रविवार को 55 वर्षीय टीएम कृष्णास्वामी निवासी बेंगलुरु कर्नाटक की रविवार को तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन स्वजन ने उन्हें केदारनाथ अस्तपाल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
केदारनाथ धाम में मरने वालों की संख्या पहुंची 15
वहीं सोमवार को 64 वर्षीय विमला बेन निवासी कोटला, कच्छ गुजरात की भी केदारनाथ धाम को जाते हुए अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। केदारनाथ धाम में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है।
बदरीनाथ धाम में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा आठ
चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ धाम में 56 वर्षीय मुंबई निवासी पारस पटेल की सोमवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बदरीनाथ धाम में मरने वालों का आंकड़ा आठ हो गया है।