आम्बेडकर चौक में निर्मित भारत का संविधान पुस्तिका का महापौर ने किया अनावरण
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव :चौक सौदर्यीकरण के तहत नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों का सौदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी कडी में आम्बेडकर चौक में भारत का संविधान पुस्तिका का निर्माण किया गया है। जिसका आज बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर बौद्ध अनुयायियों की उपस्थिति में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने पूजा अर्चना कर विधिवत पट्टीका का अनावरण किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य बौद्ध नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष कांति कुमार फूले विशेष रूप से उपस्थित थे।
अनावरण अवसर पर अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने बुद्ध पुर्णिमा की बधाई देते हुए कहा ।
किबशासन द्वारा मुलभूत सुविधा बिजली पानी, सफाई, रोड नाली निर्माण के अलावा, मुक्तिधाम व तालाब उन्नयन, सामुदायिक भवन निर्माण तथा चौक चौराहोें का सौदर्यीकरण के लिये राशि उपलब्ध कराई गई है, जिसके तहत आम्बेडकर चौक में भरत के संविधान पुस्तिका का निर्माण किया गया है, जिसका आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अनावरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया था, जिसमें हमारे अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख है।
जिसमें सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथर्निपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता आदि का बोध कराता है। उन्होंने आज बुद्ध पुर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के बताये मागों पर चलने की अपील की।
संविधान की पुस्तिका का निर्माण करने पर समाज के लोगों ने महापौर सहित नगर निगम परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज प्रमुखों के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनूप पाण्डे सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।