श्रीलंका में बचा है केवल आज भर का पेट्रोल स्टॉक….भारत से मदद की आस…
(शशि कोन्हेर) : कोलंबो – श्रीलंका में पेट्रोल का स्टॉक अब केवल एक ही दिन का बचा है। इसकी जानकारी खुद श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दी है। उनका कहना है कि वो डीजल शिपमेंट के लिए कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों की मुश्किलों को कम किया जा सके। उन्होंने ये भी कहा है कि लोगों की पेरशानी को कम करने के लिए भारत से क्रेडिट लाइन के तहत एक शिपमेंट बुधवार को और दूसरा शिपमेंट 29 मई को श्रीलंका पहुंच जाएगा। इसके लिए सरकार ओपन मार्किट से डॉलर का इंतजाम करने में जुटी है, जिससे इन शिपमेंट की कीमत चुकाई जा सके।
श्रीलंका के पीएम ने ट्वीट कर रहा है कि देश का रिवेन्यू 1.6 ट्रिलियन है जबकि सरकार का खर्च 2.4 ट्रिलियन है। वहीं बजट घाटे की बात करें तो ये 2.4 ट्रिलियन है जो देश की जीडीपी का करीब 13 फीसद है। ये राशि श्रीलंकाई मुद्रा के हिसाब से है। उन्होंने देश की हालत को लेकर कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आने वाले दो से चार माह में देश की हालत और खराब हो सकती है। लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी इच्छा देशवासियों से किसी भी सच को छिपाने की नहीं है। वो देशवासियों को झूठ नहीं बोल सकते हैं। हालात बेहद बुरे हैं और डराने वाले हैं। लेकिन फिलहाल देश की सच्चाई यही है।
उन्होंने एक ट्वीट में ये भी कहा है कि पिछले गुरुवार को जब उन्होंने पीए आफिस की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने लिखा है कि ये जिम्मेदारी उन्होंने केवल एक नेता के तौर पर नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर ली थी, जो कोलंबो यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई को फ्री करना चाहता है। उन्होंने लिखा है कि वो अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे और जो वादा किया है उसको भी पूरा करेंगे। दो दिन पहले किए गए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि काफी कुछ किया गया है और काफी कुछ किया जाना बाकी है। हमें मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर देखना होगा। इन्हें जल्द से जल्द हल किए जाने की जरूरत है। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि 16 मई को वो देश के फाइनेंशियल क्राइसिस के बारे में देश को जानकारी देंगे।