देश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस अफसरों से पूछा….RSS प्रमुख मोहन भागवत वहां क्यों आ रहे.. फिर कहा उन्हें फल और मिठाइयां भेजेंं..!

(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो जंगलमहल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के दौरे के दौरान उनकी आवभगत का ख़याल रखें लेकिन दौरे पर क़रीबी नज़र भी रखें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मेदिनीपुर में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान पुलिस अफ़सरों से पूछा कि 17 से 20 मई के बीच RSS प्रमुख केशियारी का दौरा क्यों कर रहे हैं?


उन्होंने पुलिस अफ़सरों से कहा कि प्रशासन उन्हें (मोहन भागवत) मिठाइयां और फल भेजे ताकि उन्हें एहसास हो कि ‘हम अपने मेहमानों की अच्छी ख़ातिरदारी करते हैं.’
साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि RSS प्रमुख पर्याप्त सुरक्षा दी जाए ताकि ‘कोई दंगा’ न हो. उन्होंने स्थानीय विधायक को भी हालात पर नज़र रखने को कहा है.


RSS और उससे जुड़े संगठनों ने पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में शिक्षण संस्थान स्थापित किए हुए हैं. इस क्षेत्र में पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और पुरुलिया ज़िले आते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में इस क्षेत्र में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सभी सीटें जीत ली थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button