निजी कोचिंग संस्थान ने सड़क को ही बना लिया पार्किंग, दूसरी ओर सड़क पड़ मलबे का ढेर उसलापुर और भी जाना हुआ मुश्किल
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : मंगला चौक से उसलापुर ओवरब्रिज तक रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, इस सड़क में एक निजी कोचिंग संस्थान की गाड़ियां सड़क पर ही पार्क कराई जाती है,जिसके चलते राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है ।बिलासपुर शहर में पार्किंग की समस्या आम बात हो गई है।यहां लोग सड़कों पर ही अपनी वाहनों को पार्क करने लगे है, जिसके चलते आए दिन मंगला चौक से लेकर उसलापुर ओवरब्रिज तक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
सड़क की बाई ओर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते कुछ कालोनियों में जाने वाली सड़क को ही ब्लॉक कर दिया गया है वहीं दाई ओर की सड़क में वाहनों की लंबी कतारें आपको नजर आएगी। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। मिनोचा कॉलोनी के पास नाली का निर्माणब का मलबा सड़क के किनारे पड़ा हुआ है यही नहीं कॉलोनी के सामने एक निजी कोचिंग संस्थान है साथ ही एसबीआई का बैंक। यहाँ आने जाने वाले लोग अपने गाड़ियों को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। गाड़ी सड़क पर पार्क होने की वजह से इस मार्ग पर जाने वाले राहगीरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
निजी कोचिंग संस्थान से जब बच्चे पढ़कर छूटते हैं तो उनकी भारी भीड़ सड़क पर नजर आती है। रोजाना इस समस्या से राहगीरों को दो चार होना पड़ रहा है मगर ट्रैफिक पुलिस का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, और ना ही निगम के अधिकारियों का। दरअसल संस्थान द्वारा पार्किंग स्थल बनाया तो गया है लेकिन वह काफी छोटा है जिसके चलते यहां आने वाले विद्यार्थी अपने वाहनों को सड़क पर ही छोड़ कर अंदर चले जाते हैं जो इन दिनों आम लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहा है अब देखना यह होगा कि निगम और पुलिस यहां कब और किस प्रकार की कार्रवाई करता है।