करगीरोड रेलवे स्टेशन पर बड़ी दुर्घटना होने से बचा
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : करगीरोड (कोटा ) : करगीरोड रेलवे स्टेशन में बीती रात गतवा फाटक के पास पाटिल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि .का सिमेंट से भरा गुड्स ट्रेन रेक से खाली करने आई थी सिमेंट खाली करके जब खाली गाड़ी गुरुवार शाम को करगीरोड रेलवे स्टेशन पर लौटाते समय खाली गुड्स ट्रेन का दरवाज़ा बंद नहीं करने से गुरूवार को रेलवे स्टेशन से लगे पाटिल रेल स्लीपर में मालगाड़ी के खुले दरवाज़ा टकरा गया ।
जिससे पाटिल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्लीपर लोडिंग करने वाले क्रेन से टकरा गया जिससे मौके पर काम करते हुए मजदूरों को बड़ी दुर्घटना होने से बचा और स्लीपर लोड़ करने वाले मौके पर दो क्रेन के मालगाड़ी के दरवाजे से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पाटिल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्लीपर जमें भारी रेलवे ट्रैक पर पर गिर गया और मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने दौर भाग कर अपना जान बचाई।
दुर्घटना होने के बाद रेलवे और पाटिल अधिकारियों रेलवे ट्रैक में जांच करने दोपहर को पहुंचे ।
करगीरोड रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर तीन दुर्घटना होने के संबंध में जानकारी लेने स्टेशन मास्टर के पहुंचे तो उन्होंने मुझे इस संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं है कह दिया।
रेलवे स्टेशन पर इतना बड़ा दुर्घटना होते होते बचा और रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को जानकारी देने मीडिया को बचते नजर आ रहे थे अब देखना होगा करगीरोड रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर तीन बीती गुरुवार रात को रेलवे सिमेंट गुड्स ट्रेन दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है।