भीषण सड़क हादसा : वाहन के पेड़ से टकराने से 7 लोगों की हुई मौत, 10 घायल
(शशि कोन्हेर) : बेंगलुरु – कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसा होने की जानकारी मिली है। बीती रात धारवाड़ के निगडी में एक वाहन के पेड़ से टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग शादी में शामिल होने के बाद बेंककट्टी लौट रहे थे। इस दौरान वाहन चालत की लापरवाही के चलते वाहन पेड़ से जा टकराया। इस वाहन में 21 लोग सवार थे।
पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 ए आइपीसी (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे कि जांच चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। घटना में घायल हुए लोगों को हुबली के केआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना उस समय हुई जब एक परिवार के कई सदस्य एक समारोह में शामिल होकर मनासुर गांव से वापस लौट रहे थे। पीड़ितों की पहचान अनन्या (14), हरीश (13), महेश्वर (11), शिल्पा (34), नीलाव्वा (60), मधुश्री (20) और शंभूलिंगैया (35) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले 19 मार्च को कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा सामने आया था। कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे।