छत्तीसगढ़

50 लाख रु. की लूट मामले का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार…..करीब 8 लाख रु. नगद जब्त…….

रायपुर: शहर में माना थाना क्षेत्र के देवपुरी में हुई 50 लाख की लूट के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के पास से 7,95,400/- रूपये, ए.टी.एम.कार्ड एवं बैंक पास बुक ज़ब्त किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त 5 नग मोबाईल फोन तथा 5 मोटर सायकल को भी पोल्स द्वारा ज़ब्त किया गया है। पुलिस ने पकड़ाए आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प में धारा 395 के तहत अपराध दर्ज किया है।
दरअसल अनाज कारोबारी नरेंद्र खेतपाल 16 मई की रात डूमरतराई के थोक मार्केट से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे देवपुरी पेट्रोल पंप के समीप तीन बाइक में पीछे से आए 9 बाइक सवारों ने घेर लिया और डंडे और स्टंप से बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद कारोबारी खून से लथपथ जब जमीन पर गिर पड़ा और मौके का फायदा उठा कर लुटेरे स्कूटी में रखे नगदी से भरा बैग लूटकर पचपेड़ी नाका की ओर भाग निकले।। आरोपी जो बैग लेकर भागे उसमें कारोबारी के बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी थे जिसकी मदद से बदमाशों ने कैश लूटने के बाद बैंक डिटेल के आधार पर कार्रवाई के खाते से भी रकम निकाल ली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button