ट्रक पलटी….राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत
(शशि कोन्हेर) : पूर्णिया – बिहार के पूर्णिया में सोमवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। कइयों के घायल होने की सूचना भी है। ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे की तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ है।
ट्रक पर चालक व उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे। अधिकांश मजदूर ट्रक पर लदे लोहे की पाइप के ऊपर पर सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर आरजे-37, जीबी 4377 है। पूर्णिया में ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत
राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी के समीप लोहे की पाइप लदे ट्रक के पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं।
सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे है।
घटना सोमवार की अल सुबह की है। आरंभिक जानकारी के अनुसार सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे। ट्रक अगरतला से जम्मू-कश्मीर जा रहा था।
चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ, ऐसा कहा जा रहा है। ट्रक में बोरबेल का सामान लदा हुआ था। लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हुई।
आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, बचाव एवं राहत कार्य जारी है। मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है।
मौके से दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ व कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों की काफी भीड जुट गई है। पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा रहा है।