देश

एशिया कप चैंपियनशिप में आज, भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच…..

(शशि कोन्हेर) : मौजूदा एशियाई चैंपियन भारत जकार्ता के जीबीके एरिना में 23 मई को पाकिस्तान से हाई वोल्टेज मुक़ाबला खेलकर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा . आठ ठीमों को इस चैंपियनशिप में भारत को पाकिस्तान , जापान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ ग्रुप ‘ ए ‘ में रखा गया है . ये सही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मुकाबलों में पहले जैसा उन्माद अब देखने को नहीं मिलता है . इसकी वजह अब दोनों टीमों का अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में लगातार खेलते रहना है . दोनों टीमों की अब पहले जैसी बादशाहत भी नहीं है . लेकिन इस सबके बावजूद दोनों टीमों के प्रशंसकों में कोई कमी नहीं आई है . इसलिए इन परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों को मुक़ाबले को देखने वालों की तादाद अच्छी – खासी होने से आयोजक इस मुक़ाबले को रखने का मोह नहीं छोड़ पाते हैं .

यह सही है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों में पहले वाली रोमांचकता भले ही नहीं रही हो . दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मुक़ाबले को अन्य मुकाबलों की तरह होने की बात भी कहते हैं . लेकिन यह सच है कि इस मुक़ाबले में दोनों ही टीमों पर पहले के मुक़ाबले जैसा ही तनाव रहता है . यही वजह है कि दोनों ही टीमें एक – दूसरे से हारना कभी पसंद नहीं करती हैं . यही नहीं कई बार तो एक दूसरे पर जीत पाने पर चैंपियन बनने से ज्यादा खुशी होती है . भारतीय टीम के उप कप्तान एसवी सुनील ने एशिया कप की शुरुआत से पहले मीडिया में कहा है , ” पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलते समय दवाब होना लाजिमी है . पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हर मैच हाई वोल्टेज होता है . हम सीनियर खिलाड़ी इन मैचों में ज्यादा रोमांचित नहीं होते हैं . पर युवा खिलाड़ियों पर मैच में दवाब बन सकता है . इसलिए हम इस मैच को सामान्य मैच की तरह ही लेने की बात उन्हें समझा ग्टे हैं “

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button