बीजेपी को दरकिनार कर नीतीश कुमार ने, कर डाली जातिगत जनगणना पर नई घोषणा
(शशि कोन्हेर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही सभी दलों की राय लेने के बाद जातिगत जनगणना पर काम शुरू करेगी. जाति आधारित जनगणना पर सर्वदलीय बैठक 27 मई को होने की संभावना है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जातिगत जनगणना को लेकर सभी के विचार जानने के मकसद से हम एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. इसके बाद वह प्रस्ताव राज्य कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा. हमने यह बैठक 27 मई को आयोजित करने को लेकर कुछ पार्टियों से बात की है, लेकिन फिलहाल कुछ पार्टियों के जवाब का इंतज़ार है. अंतिम निर्णय हो जाने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट के पास जाएगा, और फिर हम काम शुरू कर देंगे।”
भारतीय जनता पार्टी की कमजोर कड़ी क्यों रही है जातीय जनगणना?
नीतीश कुमार ने कहा, “हमने प्रत्येक पार्टी से बात शुरू कर दी है. सभी सहमत नहीं हैं. हमें उनके जवाब की प्रतीक्षा है।”