गोंडवाना गोंड महासभा रतनपुर पालीगढ़ का वृहद सम्मेलन पाली में सम्पन्न, कौशल सिंह राज सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त….
(कमल वैष्णव) : पाली/ कोरबा – कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली स्थित बड़ादेव शक्तिपीठ स्थल सांस्कृतिक भवन में गोंडवाना गोंड महासभा रतनपुर पालीगढ का वृहद सम्मेलन आयोजित हुआ। इस बैठक मे प्रदेश के कई जिले के सामाजिक प्रतिनिधि पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें आपस में रोटी बेटी समबन्ध एवं समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में एकरूपता लाने संकल्प लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई। समाज के पदाधिकारियों और बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार व अनुभव व्यक्त किए और महासभा की मजबूती के लिए यथासंभव प्रयास करने आह्वान किया गया।
रतनपुर पाली गढ़ गोंडवाना गोंड महासभा की नयी कार्यकारिणी मे सर्वसम्मति से कौशल सिंह राज को अध्यक्ष चुना गया।बैठक में मुख्य रुप से संरक्षक बुधवार सिंह सिदार रतनपुर पालीगढ़, पूर्व सभापति सेवक राम मरावी जी जेवरा महासभा एवं रतनपुर पालीगढ़ ,बालाराम आर्मो पूर्व महासचिव रतनपुर पाली गढ़ एवं वर्तमान अध्यक्ष कोटा महासभा ,परमेश्वर जगत सभापति परसाही नाला पूर्व सभापति तिवरता महासभा एसएन पोर्ते, गणेश मरपची ,गोंडवाना गोड़ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्र श्याम, लतेल मरावी , मावली महासभा अध्यक्ष बंसी लाल नेताम, मेहत्तर सिंह खुसरो, गोंडवाना प्यारे जगत, राम सिंह सिदार , शिवनारायण नेताम, मोहित राम, श्रीमती शशि जगत ,बाबूलाल जगत, जय सिंह राज, प्रयाग नारायण सांडिल्य , फिरती राम धुर्वे ,परदेशी राम मरकाम, ईश्वर आर्मेशन, जीवन मरकाम, गुरदीप नेताम, भवानी शंकर जगत, रामनेटी , अर्जुन राज, कुमार मरावी, त्रिभुवन मरावी, पावले सखन कोरम, कृषि मरावी, भागवत मंडावी आदि सहित कोरबा, जांजगीर, चांपा, मुंगेली, कोटा, लोरमी, बिलासपुर , बिल्हा, भाटापारा, बलोदा बाजार, शक्ति, पामगढ़, तखतपुर महासमुंद, सोनाखान, रतनपुर, गुरसिया आदि क्षेत्र के सैकड़ों सामाजिक जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कीर्ति राम ध्रुव एवं परमेश्वर जगत के द्वारा किया गया।
सभापति कौशल राज जताया आभार : सभापति चुनने के बाद कौशल राज ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए समाज के गौरवशाली,सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने और समाज के उत्थान के लिए तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया।बैठक मे हसदेव बचाओ के समर्थन में सभी लोगों ने शपथ लिया।निर्वाचन की प्रक्रिया भागवत प्रसाद मंडावी रिटायर्ड प्राचार्य के द्वारा सम्पन्न कराया गया।