राजनांदगांव

विद्युत विभाग में लॉकर काटकर हुई चोरी का, कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा….2 आरोपी गिरफ्तार


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – विद्युत विभाग (सी.एस.पी.डी.सी.एल) के सहायक अभियंता गजानंद देवांगन द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर सूचना दी कि कैलाश नगर स्थित इनके विद्युत विभाग के एटीपी मशीन के रूम में बने लॉकर को काटकर लॉकर में रखे लगभग दस लाख रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन मे मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली नरेश कुमार पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जो थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण पर प्रथम दृष्टया ही स्थानीय स्टाफ या व्यक्ति के घटना में शामिल होने की आशंका व्यक्त की गई । जिस पर विद्युत विभाग (सी.एस.पी.डी.सी.एल) के स्थायी व अस्थायी कर्मचारियो की सूची बनाकर उनके संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई तभी विद्युत विभाग में कार्य करने वाले पूर्व कर्मचारी राकेश कुमार साहू से पूछताछ के दौरान हाथ में आये चोट के संबंध में पूछताछ किया गया जो शुरू में पुलिस को चोट के संबंध में गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी दिपांशु महोबिया के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया बताया कि दिनांक 22 व 23 की दरम्यानी रात अपने प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 ए एल 4568 में एटीपी रूम में लगे ताले व लॉकर को कटर मशीन से काटकर चोरी करना बताया जहॉ तक हाथ पहुंचा वहॉ तक रूपये निकालने का प्रयास किया कुल 8,65,000/- रूपये लॉकर को काटकर चोरी करना बताया। आरोपी राकेश कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 28 साल सा0 रातापायली थाना डोगरगांव व दिपांशु महोबिया पिता फूलचंद महोबिया उम्र 24 साल निवासी तुलसीपुर वार्ड क्र0 17 राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।


उक्त अपराध को 24 घंटे में कोतवाली पुलिस द्वारा खुलासा करने में सफलता हासिल की। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार पटेल सहित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

बाईट – संजय महादेवा, एडिशनल एसपी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button