सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा…डॉ चरणदास महंत राज्यसभा की दावेदारी नहीं करेंगे..!
(शशि कोन्हेर) : राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन शुरू हो गया है ऐसे में कयास लगाया जाने लगा है कि कांग्रेस से कौन जायेगा राज्यसभा? कांग्रेस की ओर से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को राज्यसभा भेजे जाने के कयास पर विराम लग गया है क्योकि डॉ. महंत की पत्नी और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा है कि महंत जी राज्यसभा के लिए दावेदारी नहीं करेंगे। अभी राज्यसभा जाने की कोई इच्छा नहीं है। अभी छत्तीसगढ़ और अपनी जनता की ही सेवा करेंगे। सांसद महंत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मीडिया से रूबरू थीं।
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा था कि मेरी एक ही इच्छा है कि मैं राज्यसभा सांसद बनने की इच्छा कभी पूरा करूं सकूं। जबकि उस बयान में से कभी को हटा दिया गया। जिससे लगा कि वह राज्यसभा सांसद अभी बनना चाहते हैं। हालांकि सांसद महंत ने यह भी कहा कि जब हमारा मन होगा तब राज्यसभा जाएंगे और कोई जरूरी नहीं है कि अभी जाएं।