देश

चेन्नई में भाजपा नेता की हत्या, पीएसओ के साथ चाय पीने जाते ही हुआ हमला

(शशि कोन्हेर) : तमि‍लनाडु में भारतीय जनता पार्टी के नेता बालचंद्रन की हत्या हो गई। चेन्नई के चिंताद्रिपेट में तीन अज्ञात लोगों ने चाकू गोत कर उनकी हत्या कर दी। वह भाजपा में एससी-एसटी विंग के मध्य चेन्नई के जिला अध्यक्ष थे। बता दें कि घटना के समय बालचंद्रन कुछ लोगों से बात कर रहे थे। उन्हें पिछले काफी समय से हत्या की धमकियां मिल रही थी, जिन्हें देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर एक व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी उनके साथ तैनात किया गया था। रात में बालचंद्रन अपने पीसीओ बालकृष्ण के साथ समिनायकन स्ट्रीट गए थे और वहां अपने कुछ दोस्तों से बात कर रहे थे।

घटना के वक्त चाय पीने गया था पीएसओ

इस बीच उनके पीएसओ एक चाय दुकान पर चाय पीने चले गए। ठीक उसी समय भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। चेन्नई पुलिस आयुक्त शंकर जयवाल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग हत्या के वक्त मौके पर

मौजूद थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मुताबिक, आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम की गठन की गई है। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति उसकी हत्या करने आए और फरार हो गए। चेन्नई के आयुक्त ने आगे कहा, ‘यह एक हत्या का मामला है जिसमें पिछली दुश्मनी शामिल है।’

इस बीच, मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी हत्या स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एआइडीएमके के ईके पलानीस्वामी ने राज्य पुलिस की नाकामी का कड़ा विरोध किया। पलानीस्वामी ने ट्विटर पर लिखा, ’20 दिनों में, 18 हत्याओं की खबरें हैं। इस तरह की घटनाओं ने राजधानी को एक जानलेवा शहर में बदल दिया है, जिससे कानून-व्यवस्था बाधित हो रही है और लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।’

48 घंटों की दी गई मोहलत

घटना के लेकर चेन्नई में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और कई नेता आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए चेन्नई के उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा कि हमे यह पता नहीं चल रहा कि चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है या मर्डर की। उन्होंने कहा कि आरोपी को अगर 48 घंटे के अंदर नहीं गिरफ्तार किया गया तो भाजपा पार्टी प्रदर्शन करेगी। 
बता दें कि हत्या के बाद आरोपी अपने वाहन पर सवार हो गए और बालकृष्णन के वापस आने से पहले मौके से फरार हो गए। बताते चलें कि 18 मई को भी चेन्नई  में दो दिल दहला देने वाली हत्याएं हुईं और दोनों सीसीटीवी में कैद हो गईं। वहीं विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने भी कानून और व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए दावा किया कि चेन्नई ‘हत्या शहर’  में बदल गया है, क्योंकि पिछले 20 दिनों के भीतर 18 हत्याएं हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button