देश

जानें… बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यों कहा ऐसा…?… आदमी अगर आदमी से शादी कर ले तो…!

(शशि कोन्हेर) : पटना – बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा की आलोचना करते हुए कहा कि लड़की से शादी करने के लिए दहेज मांगने से बुरा कुछ भी नहीं हो सकता. अरे शादी होगी तभी तो बाल बच्चा होगा ना. लड़का यदि लड़के से शादी कर लेगा तो बच्चे पैदा होंगे क्या? शादी करते हैं तो बाल बच्चा पैदा होता है और उसी शादी के लिए आप दहेज ले लें इससे बड़ा अन्याय है क्या.


सीएम नीतीश कुमार की ये टिप्पणी पटना में बने नए गर्ल्स हॉस्टल के उद्घाटन के मौके पर आई. इस मौके पर नीतीश ने ये भी कहा कि हमारे समय में कॉलेजों में लड़कियां नहीं हुआ करती थीं. ये बात कितनी बुरी थी, लेकिन आज लड़कियां हर क्षेत्र में चाहे मेडिकल हो या इंजीनियरिंग आगे बढ़ रही हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारी पहल की गई हैं. हमने शराबबंदी लागू की. हमने दहेजप्रथा और बालविवाह के खिलाफ अभियान शुरू कियाहै. लड़की से शादी करने के लिए दहेज मांगने से बुरा कुछ भी नहीं है. हमने तो कह दिया कि अगर कोई शादी करेगा और लिखेगा कि दहेज नहीं ले रहे हैं तभी उसकी शादी में शामिल होंगे, वरना नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button