(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर: तालापारा झोपड़पट्टी में रहने वाले दो परिवारों की झोपड़ी बारिश के पहले ही आंधी तूफान में ढह गई । गरीबों को पक्का मकान देने तथा तालापारा में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तालापारा के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए सभापति शेख नजीरुद्दीन ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से सहयोग की अपील की है। सभापति का कहना है भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता ही गरीबों का पक्का मकान नहीं बनने दे रहे हैं।
सभापति शेख नजीरुद्दीन ने केंद्र सरकार पर एवं भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया है कि बिलासपुर के गरीब परिवारों के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार ने जो पक्का मकान देने के लिए योजना बनाई है, केंद्र सरकार ने इस योजना की राशि हीअभीतक नहीं भेजी है और भाजपा के नेता शहर के नागरिकों को भ्रमित कर रहे हैं ।सभापति शेख नजीरुद्दीन ने यह भी कहा कि कल भाजपा के धरना आंदोलन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर की जनता से झूठ बोला की केंद्र ने तालापारा में गरीबों के मकान बनाने के लिए करोड़ों की राशि भेज दी है यह पैसा यहां पड़ा हुआ है ।
कमीशन का आरोप लगाते हुए कांग्रेश के जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम पर गरीबों के मकान नहीं बनाने का आरोप लगाया। नजीरुद्दीन ने यह भी कहा है कि भाजपा के नेता झूठ बोल रहे हैं गरीबों के मकान बनाने के लिए तालापारा में 725 मकान तालापारा तालाब के चारों ओर एवं 261 आसपास में गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए योजना बनाई गई है। लेकिन केंद्र सरकार ने आज तक इस योजना के तहत 47करोड़ की राशि केंद्र ने अभी तक नहीं भेजी है। इसी तरह कुदुदंड में भी ₹200 मकानों के लिए लगभग 13करोड 78 लाख रुपए योजना बनाई गई है, लेकिन गरीबों के आशियाना के लिए अभी तक केंद्र ने कोई राशि नहीं भेजी।
सभापति ने भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है कि भाजपा के नेता शहर की जनता के सामने झूठ बोलना बंद करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करें और शहर के विकास के लिए गरीबों को पक्का मकान दिलाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं। सभापति ने पूर्व मंत्री से अपील करते हुए कहा कि यदि वे शहर की जनता के हितैषी हैं और गरीबों को पक्का मकान दिलाने के लिए वाकई में सोच रहे हैं तो वे दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री से बात करें और सबसे पहले शहर में तालापारा व कुदुदंड में जो प्रधानमंत्री आवास प्रस्तावित है उसके लिए केंद्र सरकार से राशि लेकर आएं ।
हवा में मकान नहीं बन जाते । तालापारा में कल शाम दो झोपड़ी गिर गई बारिश के पहले एक बड़ा हादसा टल गया गरीबों को पक्का मकान मिलना चाहिए और तालापारा समेत शहर के कुदुदंड मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास योजना बनना है उसके लिए भाजपा नेताओं को भी प्रयास करना चाहिए। तालापारा में गरीबों के दर्जनों मकान जर्जर हो गई है यहां पर 1 साल पहले पहले ही पक्का मकान बनाने के लिए सर्वे हो चुका है सैकड़ों परिवारों ने सहमति भी दे दी है । पक्का मकान लेने के लिए और शुल्क भी जमा कर दिया है।लेकिन केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण तालापारा में तथा कुदुदंड में गरीबों का आशियाना नहीं बन पा रहा है।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भाजपा के धरना आंदोलन में कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाया कि जानबूझकर कांग्रेसी जनप्रतिनिधि तालापारा कुदुदंड में गरीबों का मकान नहीं बनने दे रहे हैं जबकि सच यह है कि केंद्र से ही गरीबों के मकान के लिए अभी तक पैसा नहीं मिला एक किस्त भी केंद्र से नहीं मिली गरीबों को पक्का मकान नहीं मिलने के लिए शहर के भाजपा नेता व केंद्र की सरकार ही दोषी है। सभापति शेख नजीरूद्दीन ने कहा है कि शहर में गरीबों को पक्का मकान दिलाने के लिए भी प्रतिबद्ध है और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जल्द ही केंद्र सरकार शहर के भाजपा नेताओं के खिलाफ आंदोलन करेंगे व योजना को किसी भी हाल मे पूर्ण कराएंगे। ज्ञात हो कि रेरा में बिल्डरों का पंजीयन होने के बाद गरीबों के पक्का मकान बनाने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।