इसी सप्ताह भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल….
(शशि कोन्हेर) : राजनीति में कब कौन किसके साथ चला जाए…या आज के दुश्मन कल कब दोस्त बन जांए अथवा आज के साथी कब दुश्मन बन जाए कहा नहीं जा सकता। बरसों से राजनीति के बारे में कहीं जा रही इस बात को एक बार फिर गुजरात के बड़े नाम हार्दिक पटेल साबित करने जा रहे हैं। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक और कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल 30 मई या 31 मई को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने शुक्रवार को यह संकेत दिए हैं और चुनाव लड़ने की भी बात कही है। पटेल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में संकेत दिया है कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं और पार्टी तय करेगी कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने पर एक भव्य शो भी होगा।
जानकारी के अनुसार हार्दिक पटेल को भाजपा में शामिल होने के लिए दो विकल्प दिए गए थे। पटेल को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में या गांधीनगर में गुजरात भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और बीएल संतोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने को कहा गया था। हालांकि पटेल ने दूसरा विकल्प यानी गांधीनगर को चुना है।
सूत्रों ने बताया कि हार्दिक और भाजपा इस दिन एक बड़ी सभा को संबोधित करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह सोमनाथ मंदिर से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक एकता यात्रा का नेतृत्व करने जा रहे हैं।
बता दें कि हार्दिक ने 18 मई को ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दिया है। तब से अटकलें तेज थीं कि वह भाजपा में शामिल होंगे। एक दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह शुक्रवार को अपने फैसले की घोषणा करेंगे।