(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – शुक्रवार को आईजी रतनलाल डांगी ने 376 और 354 के पेंडिंग मामलों को लेकर 2 जिलों की वर्चुअल बैठक लीं. इस दौरान मुंगेली और गौरेला
पेंड्रा मरवाही के एसपी सहित पीड़ितों से आईजी नें बातचीत की.
आई जी रतन लाल डांगी ने शुक्रवार को रेंज के 2 जिलों मुंगेली और पेंड्रा गौरेला मरवाही की वर्चुअल समीक्षा बैठक लीं. बलात्कार और छेड़खानी सहित महिला संबंधी अपराधों मे दर्ज मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने के कारणों को लेकर आईजी ने पुलिस अधीक्षकों से पूछ परख की, साथ ही पीड़ितों से भी वर्चुअल बातचीत की.
महिला संबंधी अपराधों कोई शिकायत और दर्ज अपराध को लेकर आईजी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. समय पर प्रकरण की जांच हो और अपराधी पकड़े जाएं उसको लेकर आईज़ी सख्त है.
वर्चुअल बैठक के दौरान पीड़ित क्षतिपूर्ति राशि को लेकर भी आईजी ने अपने मातहतों से चर्चा की.आगे रायगढ़ और बिलासपुर जिले की महिला सम्बन्धी अपराध को लेकर समीक्षा बैठक होगी वहीं मंगलवार को जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले के एसपी वर्चुअल बैठक मे जुड़ेंगे.